scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: गई भैंस पानी में!

सो सॉरी: गई भैंस पानी में!

आज देश एक साथ कई सारी चुनौतियो से गुजर रहा है. डूबती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, कोरोना महामारी, चीन से सीमा विवाद जैसे कई बड़े और अहम मुद्दे इस वक्त मुंह बाए खड़े हैं. लेकिन जनता इन तमामों मुद्दों को दरकिनार कर कंगना रनौत-शिवेसेना की लड़ाई, रिया चक्रवर्ती ड्रग कनेक्शन जैसे मुद्दों से भ्रमित हो रही है. सो सॉरी के इस एपिसोड में आपको देखेंगे कि कैसे मुद्दों की लड़ाई में जनता परेशान हो रही है. देखिए सो सॉरी.

Advertisement
Advertisement