scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: PFI की दिल्ली में होने वाली कॉन्फ्रेंस रद्द, पुलिस ने नहीं दी इजाजत

शतक: PFI की दिल्ली में होने वाली कॉन्फ्रेंस रद्द, पुलिस ने नहीं दी इजाजत

पीएफआई को दिल्ली में बैठक करने की इजाजत नहीं मिली तो उधर कर्नाटक से लेकर हैदराबाद, केरल से लेकर पटना तक इस संगठन के किए जांच की आंच तेज हो रही है. दिल्ली में कट्टरवाद को हवा देने के प्लान को तगडा झटका लगा है. कई शहरों से लेकर कई मामलों में शक और जांच के राडार पर पीएफआई को दिल्ली में कट्टरवाद पर मंथन करने की इजाजत नहीं मिली है. है- पुलिस और सरकार के सख्त रवैये के बाद पीएफआई को अपनी बैठक रद्द करनी पडी- पहले से ही कुछ संगठन पीएफआई की बैठक का सख्त विरोध कर रहे थे और आखिरकार ये संगठन दिल्ली में जेहाद और कट्टरपंथ का जहर घोलने में नाकाम रहा ।

According to some documents, PFI raises funds on the name of social services and uses them for anti-social and anti-India propoganda. Watch this video to know why PFI conference has been cancelled.

Advertisement
Advertisement