scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में Omicron के 7 नए केस से हड़कंप, जयपुर में म‍िले 9 मरीज; देखें शतक आजतक

महाराष्ट्र में Omicron के 7 नए केस से हड़कंप, जयपुर में म‍िले 9 मरीज; देखें शतक आजतक

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 नए केस से हड़कंप के हालात बनते नजर आ रहे हैं. पिंपरी चिचंवड में 6 और पुणे में एक शख्स में वायरस की पुष्टि की गई है. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अबतक कुल 21 केस दर्ज क‍िए गए हैं, ज‍िसमें से 8 मामले अकेले महाराष्ट्र में म‍िले. जयपुर में भी आज ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक दिन में 9 नए मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि की गई है. राजधानी के LNJP अस्पताल में तंजानिया से लौटे शख्स में संक्रमण पाया गया है. सिंगापुर से मदुरई पहुंचा शख्स कोरोना पॉजिटिव म‍िलने के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच हो रही है. वाराणसी एयरपोर्ट पर हाईरिस्क के तहम व‍िदेशों से आने वाले हर यात्री की RT-PCR जांच हो रही है, हालांक‍ि अबतक कोई पॉजिटिव शख्स नहीं मिला है. देश में 24 घंटे में 8 हजार 895 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इस तरह कुल एक्टिव मामलों को आंकडा 99 हजार 155 तक पहुंच चुका है. देश-व‍िदेश की ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखें शतक आजतक.

Maharashtra's Pimpri-Chinchwad has registered six cases of Omicron variant of Coronavirus, while Pune has got one case of the variant on Sunday. On the other hand 9 members of a Jaipur based family were found positive with Omicron variant of Coronavirus. For more news updates keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement