पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक तरफ करोड़ों की सौगात दी तो दूसरी ओर उन्होंने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में जिन मुद्दों को उठाया उससे साफ हो गया कि पीएम ने 2024 का एजेंडा सेट कर दिया है. पीएम ने यहां जी20 की सफलता का जिक्र किया और संदेश दे दिया कि आने वाले चुनावों में जी-20 की सफलता की बातें वो जन जन तक पहुंचाएँगे और बताएँगे कि कैसे जी20 ने देश की गरिमा में चार चांद लगा दिया.
On one hand, PM Modi gave a gift of crores to Madhya Pradesh and on the other hand he strongly targeted the opposition, apart from this, the issues raised by the Prime Minister in Madhya Pradesh made it clear that the PM has set the agenda of 2024. Watch Shankhnaad.