scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh के आंदोलन में PM Modi का सत्याग्रह! कैसे पड़ी आंदोलन की नींव? देखें शंखनाद

Bangladesh के आंदोलन में PM Modi का सत्याग्रह! कैसे पड़ी आंदोलन की नींव? देखें शंखनाद

बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस जश्न में प्रधानमंत्री मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ढाका में शानदार स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उसके शौर्य और बलिदान को याद किया. साथ ही पीएम मोदी ढाका में तमाम कार्यक्रमों में शामिल हुए. बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती पर पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक और दोनों देशों के रिश्तों की नई इबारत लिखने वाला है. आजादी के 50 साल के जश्न के साथ बांग्लादेश बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती भी मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के निर्माण के लिए शेख मुजीब के संघर्षों को याद कर उन्हें नमन किया, साथ ही बांग्लादेश के संघर्ष के दौरान अपने सत्याग्रह का भी जिक्र किया. मोदी ने विश्वास दिलाया कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हो रहे हैं. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Bangladesh is celebrating 50 years of its independence. Prime Minister Modi participated as the chief guest in this celebration. Also, he pays homage to martyrs of the Bangladesh Liberation War of 1971 at Dhaka's National Martyrs Memorial. Along with celebrating 50 years of independence, Bangladesh is also celebrating the 100th birth anniversary of Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman. Watch video.

Advertisement
Advertisement