scorecardresearch
 
Advertisement

सुधरा नहीं Taliban, सरकार बनाने के बाद आ रहे फरमान! देखें शंखनाद

सुधरा नहीं Taliban, सरकार बनाने के बाद आ रहे फरमान! देखें शंखनाद

तालिबान के सत्ता में आने के साथ ही फरमानों और पहरों का काला दौर शुरू हो गया है. इसकी सबसे ज्यादा मार महिलाओं पर पड़ रही है. महिलाओं के लिए पर्दा जरूरी कर दिया गया है. उनके विरोध-प्रदर्शनों पर पाबंदी लगाई जा रही है. कोशिश यही है कि किसी भी तरह महिलाओं की आवाज दबा दी जाए. तालिबान को सत्ता संभालने के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा. यहां तक कि उसने एक लड़ाके को अफगानिस्तान की सेंट्रल बैंक का गवर्नर तक बना दिया है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा दफ्तर होगा जहां का मुखिया इस तरह काम करता है. टेबल पर लैपटॉप भी है और पूरी तरह लोडेड ऑटोमैटिक राइफल भी. तालिबान के इस आतंकी अर्थशास्त्री का बायोडाटा देखकर आप और भी हैरान हो जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement