scorecardresearch
 
Advertisement

दामादों की खास खातिरदारी, किचन में सोना और बर्तन घिसना

दामादों की खास खातिरदारी, किचन में सोना और बर्तन घिसना

टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें में' दामादों की कुछ इस अंदाज में खातिरदारी हुई कि दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. दामादों को बिना पलंग के किचन में सुलाया गया और सुबह पानी की छींटों के साथ उठाया गया. इतना ही नहीं सुबह उठने के साथ ही उन्हें बर्तन धुलने पड़े. असल में इनके साथ जैसी करनी वैसी भरनी वाली स्थिति हो गई. उधर रमन का भी पारा सातवें आसमान पर हैं.

Wives are welcoming husband in unique way. Husbands are sleeping in kitchen without bed and fan.

Advertisement
Advertisement