सीरियल गुलाम में अब एक और हाई ड्रामा आ गया है. यहां पर फुल फिल्मी अंदाज में शिवानी और रंगीला के ऊपर जुल्म ठाए जा रहे हैं. शिवानी के पति वीर कांच की बोतलों को तोड़कर इन दोनों को उस पर नच बलिए करा रहे हैं.