सीरियल 'दिल से दिल तक' में टेनी ने डाइनिंग टेबल को अपना पलंग बना लिया है. टेनी ने यह इसलिए किया क्योंकि उसे अपने चॉल का माहौल चाहिए था, इसलिए उन्होंने डाइनिंग टेबल को ही अपना बिस्तर बना लिया है. टेनी की हरकतें काफी ज्यादा अजीब है. बता दें कि पार्थ कर रहे थे अपनी बीवी शॉरवरी से वीडियो चैट पर तभी वो पार्थ के पास आ कर खड़ी हो जाती हैं. देखते हैं अब टेनी आगे और क्या- क्या करने वाली हैं.