टीवी सीरियल आप के आ जाने से में साहिल और वेदिका के रिलेशनशिप में एक रोमांचक ट्विस्ट आ गया है. दरअसल अवंतिका की मेहंदी गलती से वेदिका को लग गई. इस घटना के बाद घर में अशांति का माहौल फैला हुआ है. सभी इसे एक बड़ा अपशगुन मान रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि वेदिका के प्रिय साहिल इस खबर को किस तरह से लेते हैं.
In tv serial Aap Ke Aa Jane Se, Sahil and Vedika relationship has big twist. By coincidence something happened which is not according to the rituals. Now it is a reason of worry for family members.