scorecardresearch
 
Advertisement

इश्कबाज में हो चुकी है नई बहू की एंट्री

इश्कबाज में हो चुकी है नई बहू की एंट्री

'इश्कबाज' में चल रही है शादी की रस्में और इन रस्मों के बीच फाइनली रूद्र को उसके सपनों की रानी मिल गई है. यानी अब सीरियल में तीसरी बहूरानी पार्वती की एन्ट्री हो चुकी है. इससे पहले मानसी 'ससुराल सिमर का 'और 'दो दिल बंधे एक डोरी से' में भी काम कर चुकी हैं. वैसे इस सीरियल में पार्वती के अलावा कामिनी यानी आमृपाली की भी एन्ट्री हुई है जो अभी तक मैटरनिटी लीव पर थी. आमृपाली 'कूबूल है' की तरह इस सीरियल में भी नेगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement