scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ इस तरह दादी संग तू-तू मैं-मैं करती नजर आईं नायरा

कुछ इस तरह दादी संग तू-तू मैं-मैं करती नजर आईं नायरा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. जहां एक तरफ मौका पा कर दादी मां ने नायरा की खामियां निकालनी शुरू कर दी हैं, भरी महफिल में उनकी बुराई करनी शुरू कर दी हैं उसी तरह दूसरी तरफ कार्तिक, अपनी पत्नी नायरा के बचाव में उतरे हैं. कार्तिक को बचाव में उतरते देख दादी मां को भी पीछे हटना पड़ा और कुछ समय के लिए माहौल शांत हो गया. अब देखने वाली बात ये होगी कि सीरियल में दादी मां और नायरा की लड़ाई आखिर में क्या गुल खिलाती है.

In tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Naira is fighting with her Grandmother. Both are having arguments. Dadi ji is critisizing Naira for sevral reasons. And on the other hand Kartik is defending Naira.

Advertisement
Advertisement