इश्क सुभानअन्नाह के शो में आखिरकार जारा और कबीर और का निकाह हो गया. इस मौके पर दोनों एक-दूसरे से वादा करते हैं कि चाहे कितनी मुश्किल क्यों नहीं आ जाएं, वो हमेशा एक-दूसरे के साथ ही रहेंगे. लेकिन जारा खुशी में झूम रही है और कबीर से कहती है कि वो अपने मजबूत हाथों से हमें उठाए और कमरे तक लेते जाएं. दोनों की खुशियां सीरियल में इन दिनों छाई हुई हैं. देखिए सेट पर इस शो की कैसे हो रही है शूटिंग.
Ishq Subhan Allah Kabir and Zara nikah in upcoming episode, story going in romantic track here is all detail of tv show