सीरियल भाग बकुल भाग में हिना खान की एंट्री हो गई है. दरअसल बकुल डाकू बनकर जिगना से मिलने आते हैं. हिना भी जिगना से मिलने उनके घर गई हैं. हिना डाकू के रुप में बकुल को देख उसे मारने लगती है. बाद में हिना को पता चलता है कि बकुल डाकू नहीं बल्कि जिगना के पति हैं.