सास बहू और बेटियां के शुक्रवार के एपिसोड में देखें सीरियल इश्कबाज में चल रहा है तलाक के बाद अनिका और शिवाय का प्यारा सा मोमेंट. दरअसल शिवाय को पता चल गया है कि वो ओबेरॉय खानदान का खून नहीं हैं. इसी बीच अनिका उनसे अपने प्यार का इजहार भी कर देती हैं.सीरियल ससुराल सिमर का में अंजलि का श्राद्ध चल रहा है. दरअसल अंजलि के दिए सदमे को सिमर बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसीलिए वो उसका अंतिम संस्कार कर रही हैं.सीरियल भाग बकुल भाग में हिना खान की एंट्री हो गई है. दरअसल बकुल डाकू बनकर जिगना से मिलने आते हैं. हिना भी जिगना से मिलने उनके घर गई हैं. हिना डाकू के रुप में बकुल को देख उसे मारने लगती है.