scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के फ्राइडे के एपिसोड में देखें टीवी की खबरें

सास बहू और बेटियां के फ्राइडे के एपिसोड में देखें टीवी की खबरें

सास बहू और बेटियां के शुक्रवार के एपिसोड में देखें सीरियल इश्कबाज में चल रहा है तलाक के बाद अनिका और शिवाय का प्यारा सा मोमेंट. दरअसल शिवाय को पता चल गया है कि वो ओबेरॉय खानदान का खून नहीं हैं. इसी बीच अनिका उनसे अपने प्यार का इजहार भी कर देती हैं.सीरियल ससुराल सिमर का में अंजलि का श्राद्ध चल रहा है. दरअसल अंजलि के दिए सदमे को सिमर बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसीलिए वो उसका अंतिम संस्कार कर रही हैं.सीरियल भाग बकुल भाग में हिना खान की एंट्री हो गई है. दरअसल बकुल डाकू बनकर जिगना से मिलने आते हैं. हिना भी जिगना से मिलने उनके घर गई हैं. हिना डाकू के रुप में बकुल को देख उसे मारने लगती है.

Advertisement
Advertisement