मेरठ के बाद आजतक के खास चुनावी शो 'राजतिलक' का कारवा उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचा है. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है, पहले चरण में यूपी की 80 सीटों में पांच पर वोटिंग होनी है. इसी कड़ी में बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. देखें.