केंद्र शासित प्रदेश दीव में वायु तूफान के चलते समंदर में ऊंची लहरें, बाल-बाल बचा एक परिवार. दीव के गंगेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे परिवार के कुछ लोग, तेज लहरों ने पूरे परिवार को लिया अपनी चपेट में. तूफान को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जारी किया गया था अलर्ट, समंदर तट पर जाने की थी मनाही. गुजरात से टला नहीं है चक्रवाती तूफान वायु का खतरा, वायु तूफान फिर बदल सकता अपना रास्ता. वायु तूफ़ान के 17 और 18 जून के बीच में कम रफ्तार के साथ टकराने का अनुमान, कच्छ के स्थानीय प्रशासन के लिए अलर्ट जारी.
Due to cyclone Vayu, high waves are forming in the sea in Union Territory Diu. A family nearly escaped death. The family was seating at the stairs of Gangeshwar Temple when the waves hit the stairs. In view of impending cyclonic storm Vayu, the Gujarat administration had issued a high alert. The danger of the Vayu is still not over in Gujarat. Vayu might change its direction, again. Watch video.