यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान फुल स्पीड में है. आज गृह मंत्री अमित शाह मथुरा और नोएडा में बीजेपी के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. अमित शाह आज मथुरा में बांके बिहारी मंदिर जाएंगे, सुबह पूजन अर्चन करेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद नोएडा शाह पहुंचेंगे. दादरी में वो डो टू डोर कैंपेन करेंगे. पंजाब में आज राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार अभियान का मोर्चा संभालेंगे. वो अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवार राहुल के साथ होंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, हरीश रावत की विधानसभा सीट बदल दी गई है. हरीश रावत अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे, पहले उन्हें रामनगर सीट से टिकट मिला था. देखें नॉनस्टॉप 100.
Amit Shah will hold an election campaign in Mathura and Noida today. Shah will visit the Banke Bihari temple in Mathura today, in the morning. He will do a do-to-door campaign in Dadri. Meanwhile, Rahul Gandhi will start a campaign in Punjab today. He will visit the Golden Temple in Amritsar. Harish Rawat will now contest from Lalkuwa. Watch Nonstop 100.