नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, शुक्रवार को सहारनपुर में यूपी एटीएस ने देबबंद से आतंकी शहनवाज अहमद को हथियार और जिंदा कारतूस समेत पकड़ा है. कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला शाहनवाज पश्चिमी यूपी में एक्टिव था और जैश के लिए नए आतंकियों की भर्ती का काम करता था. वहीं. पुलवामा हमले के बाद ऐहतियातन लिए गए फैसले के तहत जम्मू कश्मीर में रेलवे लाइन के करीब 3 हजार किलोमीटर की दीवार बनाई जाएगी. साथ ही रेलवे ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. जिसमें हर रेल जोन में बम डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती की जाएगी.
On Friday, UP ATS has arrested Shahnawaz Ahmed with weapons and live cartridges in Saharanpur. Shahnawaz, a resident of Kulgam in Kashmir, was active in Western UP and used to recruit new terrorists for Jaish. Right there Around 3000 kilometers of railway line in Jammu Kashmir will be built as per the decision taken after the Pulwama attack. Along with this, the Railways has decided to take a big step. In which bombs disposable square will be deployed in every railway zone.