मध्य प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , अगल-अलग जिलों में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया. भोपाल में भारी बारिश के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गांवों का किया दौरा, घुटने भर पानी में डूबी फसलों का जायजा लिया. विदिशा में भी भारी बारिश बनी मुसीबत, सोथिया रेलवे स्टेशन के अंडरब्रिज के नीचे पानी में फंसी कार. सीहोर में बारिश के चलते सीप नदी में उफान, कई गांवों का सड़क से संपर्क टूटा. एमपी के बुरहानपुर में 6 घंटे की मूसलाधार बारिश से अफरातफरी, गलियों में तीन फीट तक जमा पानी.
Heavy rains in Madhya Pradesh have derailed the normal lives of people, an alert has been issued in 32 districts. Red, Yellow and Orange alert has been issued in different districts. BJP MP Sadhvi Pragya visited villages to take the stock of the situation after the heavy rains. Watch the video to keep a tab on other important news.