दिल्ली में दिखी हनीप्रीत, सीसीटीवी में कैद हुई हनीप्रीत की तस्वीर ... चेहरा ढके युवती के हनीप्रीत होने का किया जा रहा दावा. लाजपत नगर इलाके से सामने आई हनीप्रीत की तस्वीर, हाथों में बैग लिए हनीप्रीत ने ढक रखा था चेहरा. वकील से मिलने जा रही हनीप्रीत पहचान छिपाने के लिए खुद भी वकील की वेशभूषा में आई नजर, सिर पर डाल रखा था स्कॉर्फ. हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने किया था दावा ... कल लाजपतनगर स्थिति ऑफिस आई थी हनीप्रीत.