scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: प्रयागराज में युवक की हत्या, जमातियों पर की थी टिप्पणी

नॉनस्टॉप: प्रयागराज में युवक की हत्या, जमातियों पर की थी टिप्पणी

प्रयागराज में अखबार पढ़ते वक्त जमातियों पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या कर दी गई. मोहम्मद सोना पर लोटन निषाद नाम के युवक की हत्या के आरोप हैं. प्रयागराज के करेली इलाके में चाय की दुकान पर हत्या के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में भारी पुलिसबल तैनात करदी गई है. यूपी के सीएम योगी ने मृतक लोटन निषाद के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का एलान किया है. आरोपियों पर NSAएक्ट के तहत कार्रवाई होगी. यूपी के महाराजगंज में दिल्ली मरकज से लौटे 21 जमातियों में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एहतियात के तौर पर पूरा गांव किया सील किया गया है. हिमाचल के डीजीपी ने जमातियों को धमकी दी और कहा कि शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी दें, उनकी वजह से अगर किसी को कोरोना हुआ तो हत्या की कोशिश का केस चलेगा. देखिए नॉनस्टॉप 100.

In Prayagraj of Uttar Pradesh, a youth was shot dead outside his house after he allegedly blamed the Tablighi Jamaat, of spreading coronavirus in the country. Chief Minister Yogi Adityanath has ordered that the accused be booked under the stringent National Security Act (NSA). CM Yogi also announced a compensation of Rs 5 lakh for the family of victim. Watch NonStop 100.

Advertisement
Advertisement