scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अब शीला दीक्षित के हवाले दिल्ली कांग्रेस

नॉनस्टॉप 100: अब शीला दीक्षित के हवाले दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस में आज से बड़े बदलाव की शुरुआत हो रही है. शीला दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अजय माकन खुद शीला दीक्षित के घर पहुंचे. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर तक शीला दीक्षित के साथ जाएंगे. शीला दीक्षित के साथ जगदीश टाइटलर के भी बदले दिन. पहली पंक्ति में आए नजर. लखनऊ में प्रांतीय रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने भी हजरतगंज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच आज बातचीत होगी. जयंत चौधरी लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. गठबंधन में 2 सीटें छोड़ी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक आरएलडी गठबंधन में 4 सीटें चाहती है.  

Ahead of taking charge as president of Delhi Congress Sheila Dikshit says that politics is full of challenges, we will strategise accordingly. BJP and AAP both are a challenge, we will meet the challenges together. There is nothing on alliance with AAP yet. RLDs Jayant Chaudhary to meet Akhilesh Yadav for seat sharing today.

Advertisement
Advertisement