बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आगरा और बरेली में घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. नड्डा आगरा में 20 सीटों से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. बरेली में भी चुनाव रणनीति पर मंथन करेंगे. गोरखपुर में अखिलेश योगी के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार उतार सकते हैं. कांग्रेस युवाओं को लुभाने की कोशिश में आज प्रियंका और राहुल यूथ मेनिफेस्टो का ऐलान करेंगे. यूपी विधानसभा में पहले फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है, आज बड़ी तादाद में पर्चे भरे जाएंगे. यूपी में राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग तेज हो गई है. गोवा के लिए भी सियासी सरगर्मी तेज है, आज शिवसेना गोवा के लिए लिस्ट जारी करेगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
BJP President JP Nadda will do door to door campaign in Agra and Bareilly today. He will also hold a meeting with party officials associated with 20 seats in Agra. Akhilesh can nominate a Brahmin candidate against Yogi in Gorakhpur. Today Priyanka and Rahul will announce the Youth Manifesto. Watch Nonstop 100.