इलाहाबाद में दुर्गा पूजा पंडाल में एक शख्स पर गोली और बम से हमला कर दिया गया. हमलावरों ने पहले युवक की पीठ पर गोली मारकर घायल कर दिया, फिर उस पर बम भी फेंका जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हमला गैंगवार के कारण हुआ.
A person was attacked by bullet and bomb at Durga Pooja Pandal in Allahabad.