महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर सामने आया है. अपनी चिट्ठी में सुकेश ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को लेकर कई दावे किए हैं और साथ ही साल 2017 में डिनर पार्टी का जिक्र. सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और जैन के खिलाफ लिखी गई पहली चिट्ठी के बाद उसे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है. देखें नॉनस्टॉप.
Conman Sukesh Chandrashekhar has written another letter to LG. In his letter. Sukesh has alleged in the letter that after the first letter written against Kejriwal and Jain, he is being threatened by the former DG and administration of Tihar Jail. Watch Nonstop 100.