scorecardresearch
 
Advertisement

Sonu Sood क्यों लगा रहे Bombay High court से इंसाफ की गुहार? देखें मुंबई मेट्रो

Sonu Sood क्यों लगा रहे Bombay High court से इंसाफ की गुहार? देखें मुंबई मेट्रो

एक्टर सोनू सूद ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि बीएमसी को उनकी जुहू स्थित 6 मंजिला इमारत में डीमोलेशन करने से रोका जाए. बीएमसी ने कोर्ट से कहा कि वो सोनू की याचिका ठुकरा दे क्योंकि सोनू पहले भी इस बिल्डिंग में अवैध निर्माण कर चुके हैं, जिसे बीएमसी ने तोड़ा था. सोनू के पास इस बिल्डिंग में होटल चलाने का लाइसेंस नहीं है. BMC ने पिछले हफ्ते एक्टर सोनू सूद को जुहू स्थित इस इमारत को लेकर दो नोटिस भेजे थे. बीएमसी का आरोप है कि सोनू ने रेजीडेंशियल इमारत को बिना इजाजत के होटल में तब्दील किया और इसके अंदर अवैध निर्माण किए. बीएमसी के नोटिस के खिलाफ पहले सोनू ढिंढोशी कोर्ट गए जहां उनकी अर्जी ठुकरा दी गई तो सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली ने बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement