बॉलीवुड में एक तमाचा बन गया तमाशा. तमाशा पूरे 40 घंटों तक. तरह तरह की सुगबुगाहट और मीडिया में उछलती खबरों के बीच. आखिर तमाशे पर फुल स्टॉप लगा. पूरा माजरा हम आपको बताएंगे और दिखाएंगे. लेकिन पहले याद दिला दें. कि मामला है अग्निपथ की कामयाबी पार्टी में फराह खान के पति शिरीष कुंदर की पिटाई का और ये पिटाई करने वाले थे शाहरुख खान.