scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet-Ravi Rana Bail: जेल से बाहर आईं नवनीत, अस्पताल में पत‍ि रव‍ि राणा से मिलकर फूटकर रोईं

Navneet-Ravi Rana Bail: जेल से बाहर आईं नवनीत, अस्पताल में पत‍ि रव‍ि राणा से मिलकर फूटकर रोईं

अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के विधायक पति ने आरोप लगाया उनकी पत्नी की खराब सेहत पर जेल में ध्यान नहीं दिया गया. रवि राणा के मुताबिक नवनीत राणा ने जेल अधिकारियों से अपील की थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया जाए मगर उनकी बात नहीं सुनी गई. राजद्रोह के केस में जेल में बंद राणा दंपत्ति आज जेल से बाहर गए. नवनीत राणा जेल से सीधे लीलावती अस्पताल में जाकर भर्ती हो गईं. वहीं राज ठाकरे का 5 जून को एमएनएस कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाने का कार्यक्रम है. पर यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के दौरे पर आपत्ति जताई है. बीजेपी सांसद का कहना है कि राज ठाकरे को तभी अयोध्या में घुसने दिया जाएगा जब वो उत्तर भारतीयों से अपने पिछले बर्ताव के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगगे. बीजेपी सांसद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांग लेते हैं वो उनसे नहीं मिले.

The MLA husband of Amaravati's independent MP Navneet Rana alleged that his wife's ill health was not taken care of in jail. According to Ravi Rana, Navneet Rana had appealed to the jail authorities to get him admitted to the hospital but he was not listened to.

Advertisement
Advertisement