scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का अटैक, 12 अफसर और 52 कांस्टेबल पॉजि‍ट‍िव

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का अटैक, 12 अफसर और 52 कांस्टेबल पॉजि‍ट‍िव

देशभर में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों की तादाद ने दिल्ली को भी हिला दिया है. दिल्ली से केंद्र की 2 टीमें महाराष्ट्र पहुंची हैं. एक टीम ने धारावी का जायजा लिया. अगर धारावी में कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिल जाती है तो चीन के वायरस की धार को कुंद किया जा सकता है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 431 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 5649 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 269 मौते हो चुकी हैं. जबकि मुंबई में आंकड़ा 3683 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 10 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 9 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में अब तक 789 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. महाराष्ट्र पुलिस के अबतक 12 अधिकारी और 52 कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement