लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं सहित तीन लोगों की भीड ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. भीड़ की बर्बरता का वीडियो सामने आया है, जिसमें निहत्थे साधुओं के पीछे लाठी-डंडे लेकर भागते लोग भागते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता नजर आया है. मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि आरोपी हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिये गए थे. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिस वीडियो में संत को भीड़ के बीच धकेलती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है. ऐसी ही और अहम खबरों के लिए देखते रहें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.