अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी. दमकल की 8 गा़ड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. दिल्ली एम्स के मुताबिक आग एंडोस्कोपी रूम से शुरू हुई थी और आस-पास के कमरों में धुआं फैल गया.
The fire broke out near the emergency ward of the hospital. Eight fire tenders reached the spot and brought the fire under control. All the patients have been evacuated safely.