scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: मुंबई वापसी करेंगे शिंदे! शुरू हुआ फाइनल रेस का काउटडाउन?

Maharashtra Political Crisis: मुंबई वापसी करेंगे शिंदे! शुरू हुआ फाइनल रेस का काउटडाउन?

महाराष्ट्र संकट को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. आज गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने फिर से दावा किया कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है. शिंदे ने कहा- इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो शिवसेना को आगे ले जाना चाहते हैं. शिंदे ने ये भी कहा कि वो हिन्दुत्व की विचारधारा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वो जल्दी ही मुंबई लौटेंगे. वहीं, महाराष्ट्र सरकार को लेकर दिल्ली में गतिविधियां तेज हो रही है. दिल्ली से फडणवीस दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली में अमित शाह और फडणवीस की मुलाकात होनी है.

In his first appearance before the media after arriving in Guwahati, rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde said he and other dissident MLAs will head to Mumbai soon. Watch this episode to know more.

Advertisement
Advertisement