scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Priyanka Gandhi ने युवाओं से की वर्चुअल बात, दादी इंदिरा गांधी के एक किस्से का किया जिक्र

बड़ी खबरें: Priyanka Gandhi ने युवाओं से की वर्चुअल बात, दादी इंदिरा गांधी के एक किस्से का किया जिक्र

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 91 प्रत्याशियों की 7वीं लिस्ट जारी की है, लिस्ट में 13 मंत्री हैं, वहीं 9 महिला प्रत्याशी हैं. योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं के साथ वर्चुअल तरीके से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने इस दौरान अपनी दादी इंदिरा गांधी के एक किस्से का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के दौर में जब जेएनयू में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, तब वहां गई थीं और छात्रों से बातचीत की थी. युवाओं से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब रोजगार नहीं है, तो नौजवानों में गुस्सा होना जायज है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

BJP has released the 7th list of 91 candidates for UP assembly elections, 13 ministers are on the list and 9 are women candidates. Yogi's media advisor Shalabhmani has been given a ticket from Deoria. Priyanka Gandhi interacted with the youth virtually. She mentioned an anecdote of her grandmother Indira Gandhi. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement