scorecardresearch
 
Advertisement

Sunny Leone से तुलना किए जाने पर Congress उम्मीदवार Archana Gautam ये क्या कह गईं, सुनिए

Sunny Leone से तुलना किए जाने पर Congress उम्मीदवार Archana Gautam ये क्या कह गईं, सुनिए

Merrut के Hastinapur से Congress ने Actress Archana Gautam को चुनावी मैदान में उतारा है. अर्चना इससे पहले अपने बोल्ड अवतार की वजह से चर्चा में रही हैं. वो फिल्म ग्रैंड मस्ती में भी नजर आयी थीं. जब से कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है तभी से दूसरी पार्टियां उन पर हमले कर रही हैं और सनी लियोनी से उनकी तुलना कर रही हैं. Archana Gautam से आजतक ने बात की और उनके साथ प्रचार में भी गए. इस दौरान Sunny Leone से तुलना किए जाने पर हमने उनसे सवाल किया तो उन्होंने खुद की तुलना प्रियंका चोपड़ा से कर ली. उन्होंने क्या कुछ कहा ये सुनिए साथ ही Archana ने Janta से क्या क्या वादे किए. सुनिए

Advertisement
Advertisement