scorecardresearch
 
Advertisement

क्या भारत लाएगा पर्यावरण की विश्वक्रांति? खबरदार में देखें विश्लेषण

क्या भारत लाएगा पर्यावरण की विश्वक्रांति? खबरदार में देखें विश्लेषण

हमारी धरती का भविष्य सुरक्षित रहे और आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ हवा में सांस लें, इसके लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में COP यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज़ का 26 वां सम्मेलन हो रहा है. 2 हफ्ते तक चलने वाले इस सम्मेलन में 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी देशों को बारी-बारी से पूरी दुनिया को बताना है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर उनकी योजना क्या है? पर्यावरण की कसौटी पर जिस तरह से 19वीं और 20 सदी पश्चिमी देशों की थी, ठीक उसी तरह से ये सदी एशियाई देशों के नाम रहने वाली है. ऐतिहासिक रूप से जिन देशों ने औद्योगिक क्रांति के नाम पर पूरी दुनिया को कार्बन उत्सर्जन से बढ़े हुए तापमान की सौगात दी, वही अमीर देश अब भारत जैसे विकासशील देशों को ज्ञान दे रहे हैं और नेट जीरो की थ्योरी थोप रहे हैं. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

The 26th Conference of Parties (COP26) to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) kicked off on Sunday in Scotland's Glasgow and will conclude on November 12. More than 120 countries are participating in this 2-week-long conference. All the countries will share their plans regarding climate change with the whole world. And that is why the world has its eyes on India in COP-26. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement