scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: रूस ने दी परमाणु युद्ध की सीरियस धमकी, दुनिया के लिए उल्टी गिनती शुरु?

खबरदार: रूस ने दी परमाणु युद्ध की सीरियस धमकी, दुनिया के लिए उल्टी गिनती शुरु?

एक पुराना और मशहूर कथन है कि लंबा खिंचने वाला युद्ध नैतिकता और आदर्शों की तिलांजलि दे देता है और फिर दोनों ही पक्षों को युद्ध की गंदगी का सामना करना पड़ता है. आखिरकार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का वो मोड़ आ गया जिसकी चिंता पूरी दुनिया के मन में थी. रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने साफ-साफ कहा है कि थर्ड वर्ल्ड वॉर के खतरे को छोटा करके आंकने की भूल न करें. नाटो की मदद से जो प्रॉक्सी वॉर यानी छद्म युद्ध चल रहा है और जिस तरह यूक्रेन की सज्जा नाटो देशों के हथियारों से की जा रही है, उससे इस युद्ध के विश्व युद्ध में तब्दील होने का खतरा असली है और इसमें देर नहीं लगेगी. आज रूस की इस चेतावनी के असर को डिकोड करेंगे और बताएंगे कि पुतिन के इरादों की रेंज कहां तक है. वो नाटो के किन हथियारों की सप्लाई से चिढ़े हुए हैं और आगे वो किस हद तक जा सकते हैं?

Russian Foreign Minister Sergei Lavrov has clearly said that do not make the mistake of underestimating the threat of the Third World War. With the proxy war that is going on with the help of NATO and the way Ukraine is being decorated with weapons of NATO countries, the danger of this war turning into a world war is real.

Advertisement
Advertisement