scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: नेटो की सदस्यता, परमाणु बम... यूक्रेन पर रूस के बड़े आरोप, देखें खबरदार

Russia-Ukraine War: नेटो की सदस्यता, परमाणु बम... यूक्रेन पर रूस के बड़े आरोप, देखें खबरदार

रूस ने जैसे ठान ली हो कि युद्ध जल्दी खत्म करना है. यूक्रेन के शहरों को बर्बाद करता हुआ रूस मिसाइलों से हर उस इमारत को तबाह कर देने पर आमादा है, जहां छिपने के जरा से भी आसार हो. हवाई हमले में रूस की एक मिसाइल आकर खारकीव की एक सरकारी इमारत पर गिरी और वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. रूस ने युद्ध में सबसे ज्यादा जोर अभी तक खारकीव और कीव की जंग में ही लगाया है. खारकीव की जंग इतनी भयानक है कि वहां से आने वाली हमले की तस्वीरें डराती हैं. रूस की सबसे ज्यादा भीषण बमबारी खारकीव में ही हो रही है. खारकीव में कई बार रूस कब्जे की कोशिश कर चुका है लेकिन यूक्रेन की सेना ने उसका नियंत्रण नहीं होने दिया है. देखें खबरदार.

Russia has so far been mainly focused on the battles of Kharkiv and Kyiv. The battle of Kharkiv is so terrible that the pictures of the attack coming from there are intimidating. Russia's biggest bombing is happening in Kharkiv. Russia has tried to occupy Kharkiv several times, but the Ukrainian army has not allowed it. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement