उत्तर प्रदेश विधानसभा में चच्चा, गच्चा और मौके की सियासत तेज हो गई है. दरअसल, अखिलेश यादव ने विधानसभा में माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसपर सीएम योगी ने चुटकी ली. माता प्रसाद पांडे के एक सवाल पर योगी ने शिवपाल पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजा ने चाचा को गच्चा दे दिया. देखें 'खबरदार'.