साल 65 के मशहूर लड़ाके मार्शल अर्जन सिंह आज 98 साल की उम्र में चल बसे. रक्षा मंत्री और पीएम मोदी आज उनसे मिलने आर्मी अस्पताल गए थे. राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने उनकी मौत पर शोक जताया. इसके साथ ही देखें कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय राजनीति के भीतर व्याप्त वंशवाद पर वह क्या कह रही हैं? भाजपा को कैसे डिफेंड कर रही हैं और कांग्रेस पर कैसे हमला कर रही हैं. इसके साथ ही देखें राम रहीम का सबसे बड़ा राजदार खटट्टा पत्रकार छत्रपति की हत्या पर क्या कह रहा है. वहीं हनीप्रीत के गायब होने पर पुलिस नए सिरे से खोज में लगी है. देखें वीडियो...