scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के दीवाने फारूक अब्दुल्ला की क्या है देशद्रोही चाहत? देखें खबरदार

चीन के दीवाने फारूक अब्दुल्ला की क्या है देशद्रोही चाहत? देखें खबरदार

आज हम फारुख अबदुल्ला की चाइनीज उम्मीदों का विश्लेषण करेंगे. फारूक अबदुल्ला को उम्मीद है कि चीन की मदद से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 का पुनर्जन्म होगा. उनकी इस उम्मीद ने सियासत की दुनिया में कैसी आग लगाई है. फारूक अब्दुल्ला जैसे नेताओं को चीन से उम्मीदे हैं तो चीन को अपने कूटनीतिक कर्मचारी, पाकिस्तान से उम्मीदें हैं. आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बॉर्डर पर जो विवाद हो रहे हैं उनके पीछे चीन और पाकिस्तान एक मिशन के तहत मिल जुलकर खेल रहे हैं. देश के 7000 किलोमीटर लंबे बॉर्डर से जुड़ी इस बड़ी खबर को डिकोड करेंगे. वैसे अच्छी खबर ये है कि बॉर्डर वाले इलाकों में भारत की 'पुल शक्ति' को नई ऊर्जा मिली है. देखिए खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement