scorecardresearch
 
Advertisement

नजरबंदी खत्म: रिहाई के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं आजाद हूं

नजरबंदी खत्म: रिहाई के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं आजाद हूं

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही हिरासत में चल रहे राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया. फारूख 6 महीने से ज्यादा वक्त से नजरबंद थे. बता दें कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया. रिहाई के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि आज मैं आजाद हूं. मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं. अब मैं संसद जा सकता हूं. देखें पूरा वीडियो.

Former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah on Friday promised to be in the Parliament in the next two weeks and raise voice of the people of Kashmir as he walked out free after being in detention for seven months ever since the abrogation of Article 370 on August 5 last year.

Advertisement
Advertisement