scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: Vaccine Politics में क्या है Opposition का नया चैप्टर? देखें खबरदार

Coronavirus: Vaccine Politics में क्या है Opposition का नया चैप्टर? देखें खबरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन वैक्सीनेशन ने दो दिन में क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? कितने टीके लगे हैं, कितने लोगों को साइड इफेक्ट्स हुए हैं. क्या ये सामान्य है या फिर गंभीर है? इसके बाद हम वैक्सीनेशन पर चल रही नॉन स्टॉप पॉलिटिक्स की बात करेंगे. कांग्रेस ने वैक्सीनेशन अभियान पर सरकार के नंबर काटने में जोर लगा दिया है. आज वैक्सीनेशन पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से चार सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने वैक्सीन की कीमत पर सवाल उठाए हैं. फ्री वैक्सीन का मुद्दा उठाया. वहीं लद्दाख की पेंगोंग लेक में 10 महीने से यहां भारत और चीन के सैनिक आमने सामने हैं. गतिरोध के बीच पहली बार पेंगोंग लेक तक, सबसे पहले आजतक पहुंचा है. LAC पर तनाव के बीच पेंगोंग लेक की क्या मौजूदा स्थिति है, इसे भी जानना जरूरी है. वहीं वेब सीरीज तांडव पर चल रहे विवाद के बीच सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या है सिरीज हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रही है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement