scorecardresearch
 
Advertisement

Bucha के बाद बोरोडियांका में बर्बरता, आखिर कब रुकेगा रूस? देखें खबरदार

Bucha के बाद बोरोडियांका में बर्बरता, आखिर कब रुकेगा रूस? देखें खबरदार

बूचा नरसंहार की तस्वीरों ने दुनिया को हिला दिया था और ये कड़वा सच दिखाया था कि युद्ध में किस तरह इंसानियत खत्म हो जाती है. नरसंहार और क्रूरता के आरोप रूस के सैनिकों पर हैं. उन्हें दुनिया नफरत भरी निगाहों से देख रही है. बूचा की वीभत्स घटना अभी दुनिया के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि अब यूक्रेन के शहर बोरोडियांका और मिकोलिव की बारूदी तस्वीरें आई हैं. इन तस्वीरों में दिख रही बर्बरता के आधार पर फिर से युद्ध अपराध का केस बनाया जा रहा है. ये रूस यूक्रेन युद्ध की वॉर क्राइम फाइल्स का क्लाइमैक्स है. यूक्रेन इस समय युद्ध तो लड़ ही रहा है, साथ में वॉर क्राइम के सबूत इकट्ठा करके अपना केस मजबूत कर रहा है. इस युद्ध के साथ इनफॉर्मेशन वॉर यानी सूचना युद्ध भी चल रहा है जिसमें यूक्रेन रूस के मुकाबले बहुत आगे है. देखें खबरदार.

The pictures of the Bucha massacre shook the world. But the pictures of Borodianka and Mikolyev are more heart-wrenching than Bucha. This is a case of war crime and Ukraine is strengthening its case against Russia by collecting evidence of war crimes. The information war is also going on with this war. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement