scorecardresearch
 
Advertisement

इंदौर में आम आदमी की मौत पर सरकारी मजाक क्यों? देखें खबरदार

इंदौर में आम आदमी की मौत पर सरकारी मजाक क्यों? देखें खबरदार

पहाड़ों को देव मानकर परिक्रमा करने वाला हमारा देश भारत है. नदियों को पूजने वाला हमारा देश भारत है. जिसके लिए कहा गया कि यहां दूध की नदियां बहती हैं. जिस देश में कहा गया जल ही जीवन है, वहां अगर जनता को जीवन के नाम पर जहर वाला पानी पीने को दिया जाए और 10 मौत के के बाद भी सरकार, सरकारी अधिकारी, हर जिम्मेदार चेहरा झूठ बोलता रहे, लीपापोती करे तो खबरदार करना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement