जिसे देखने सिनेमाघरों में भीड़ टूटती थी, कल उसकी आखिरी विदाई की भीड़ जुटेगी. कल भी श्रीदेवी को देखने लोग आएंगे, लेकिन ये मौका आखिरी होगा. बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी माने जाने वाली श्रीदेवी बस यादों में रह जाएंगी. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से आज रात मुंबई आ रहा है और अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है.