scorecardresearch
 
Advertisement

महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में लड़की का जिक्र, देखें हल्ला बोल

महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में लड़की का जिक्र, देखें हल्ला बोल

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महंत नरेंद्र गिरी देश के बड़े और प्रभावशाली संतों में से थे. ऐसे में उनकी संदिग्ध मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. उनकी मौत प्रयागराज के बाघंबरी मठ में हुई है. महंत नरेंद्र गिरी का शव उनके कमरे में नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे से एक 6-7 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया गया है. अब ये सुसाइड सामने आया है. जिसमें उन्होंने आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी अद्या तिवारी, संदीप तिवारी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है और कई बातों का उल्लेख किया. इस पर देखें हल्ला बोल.

AajTak has accessed the suicide letter written by Mahant Narendra Giri Maharaj in which he clearly mentions that "information was received from Haridwar that Anand Giri will defame me by adding my photo with a girl through a computer... Anand Giri says how long will Maharaj continue to prove his innocence? Watch debate in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement