scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीरी पंडितों पर सियासत, टारगेट किलिंग को लेकर केंद्र पर 'टारगेट', देखें हल्ला बोल

कश्मीरी पंडितों पर सियासत, टारगेट किलिंग को लेकर केंद्र पर 'टारगेट', देखें हल्ला बोल

जम्मू कश्मीर में दहशत है, खौफ है क्योंकि कश्मीरी पंडित और गैर कश्मीरियों की जान पर आफत आई हुई है. घाटी में हताश और कायर आतंकी अब बेगुनाह लोगों की टारगेट किलिंग करके डर का माहौल पैदा कर रहे हैं लेकिन दूसरी परेशान करने वाली बात ये है कि टारगेट किलिंग को लेकर सियासतदान भी एक दूसरे के खिलाफ अपना टारगेट सेट करने में लगे हुए हैं. दिल्ली में सीएम केजरीवाल कश्मीरी पंडितों के समर्थन में प्रदर्शन तो कर रहे हैं लेकिन केंद्र को कठघरे में खड़ा करे से भी नहीं चूक रहे. लोकतंत्र में सवाल उठाना जायज है लेकिन इसकी आड़ में अपनी सियासत चमकाना भी गलत है. आज हल्लाबोल में बहस इन्हीं सवालों के इर्द गिर्द.

There is panic in Jammu and Kashmir. Kashmiri Pandits and non-Kashmiris are being targeted by the terrorists. People are once again leaving their homes to save their lives. But politicians are busy doing politics over this issue. Watch Hallabol.

Advertisement
Advertisement