बिहार चुनाव में पहले दौर की रिकॉर्ड वोटिंग के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है. घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. एक ओर जहां भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार से जुड़ा गंभीर मसला बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया. बहस में 'जंगलराज' की वापसी के आरोपों पर भी जमकर चर्चा हुई, जिसमें भाजपा ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल का जिक्र किया.