हरियाणा में 5 अक्टबूर को होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन होगा, ये सवाल चर्चा में आ गया है. क्योंकि एक दिन पहले हुई बैठक में राहुल गांधी ने इस गठजोड़ का संकेत दिया है. बात चुनावी गठबंधन की उठी तो सीट शेयरिंग के फॉर्मूले भी सामने आने लगे हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी किस रणनीति के तहत हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं.